{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Kal Ka Mausam : राजस्थान से लेकर देशभर में अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें 19 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान 

बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य से उत्तर-पश्चिम हिस्से में नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इराजस्थान से लेकर पंजाब हरियाणा बिहार तक भारी बारिश के आसार है।  देखिये कल 19 अगस्त को देशभर में कैसा रहेगा मौसम 
 

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य से उत्तर-पश्चिम हिस्से में नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इराजस्थान से लेकर पंजाब हरियाणा बिहार तक भारी बारिश के आसार है।  देखिये कल 19 अगस्त को देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम 

बिहार हार में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है. 19 अगस्त को आधे बिहार में भारी बारिश और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है.

राजस्थान में कल से बारिश के आसार 


 मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन राज्य के उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।


पंजाब में कल कैसा रहेगा मौसम 

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि व्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ने से राज्य के कई गांव प्रभावित हैं, जिसे देखते हुए कि समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की गईं हैं।

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के अलावा इन इलाकों में होगी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 19 अगस्त को तेलंगाना में भी भारी वर्षा की आशंका है.