{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा! प्राइवेट स्कूल में बच्चों पर छत गिरी, जानें मोके के हालात 

हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक छत का बड़ा हिस्सा बच्चों के ऊपर आ गिरा. इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Rajasthan Bundi Accident News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल था,ऐसे में राजस्थान में भी आज के दिन ख़ुशी कि लहर है।  लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी स्कूल में यह खुशी का माहौल एक दम से दुःख में बदल गया. जब कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिर गई। 


स्कूल के ऑडोटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिरी

बता दे कि हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक छत का बड़ा हिस्सा बच्चों के ऊपर आ गिरा. इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तहसीलदार और कोतवाल ने लिया जायजा 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. तहसीलदार अर्जुन सिंह और शहर कोतवाल भंवर सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बच्चों के उचित इलाज के निर्देश दिए.

परिवार ने उठाई कार्रवाई कि मांग 

इस बीच, घायल बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने इस हादसे पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. यह घटना स्कूल में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.