{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Accident :राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: शादी के 3 दिन बाद युवक की मोत, जानें मोके के हालात

हादसे में नैना देवी बेन (50) और पवन (30) की मौत हो गई। पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी और पूरे परिवार के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार के करीब 10 सदस्य तीन अलग-अलग कारों में यात्रा कर रहे थे। पवन की पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं।
 

Rajasthan Accident News : राजस्थान के उदयपुर से स वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की उदयपुर में सड़क हादसे में नवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार बता दे की घटना आज सुबह की है।  जिसमे दो की मोत व् 3 महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गईं। हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास सुबह 7:30 बजे हुआ।Rajasthan Accident NewsRajasthan Accident News

3 दिन पहले हुई थुइ युवक की शादी 

हादसे में नैना देवी बेन (50) और पवन (30) की मौत हो गई। पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी और पूरे परिवार के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार के करीब 10 सदस्य तीन अलग-अलग कारों में यात्रा कर रहे थे। पवन की पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं।

थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा किसी वाहन की टक्कर से हुआ या कोई कारण था। परिजनों से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।Rajasthan Accident News

एएसआई श्याम सुंदर ने बताया कि हादसे में पवन (28) पिता भरत भाई पटेल निवासी अंकलेश्वर गुजरात और नैना देवी बेन (50) पत्नी छगन भाई पटेल की मौत हो गई। जबकि कुसुम बेन (52) पत्नी भरत भाई पटेल, बीजू बेन (55) पत्नी उज्जन सिंह राजपूत बाई और दिशा बेन (20) पत्नी दिलीप भाई पटेल बुरी तरह घायल हो गए। कुसुम बेन के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत बेहद नाजुक है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। दोनों मृतकों के शवों को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।Rajasthan Accident News