राजस्थान के इस जिले से गुजरात के हिमतनगर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
राज्यसभा सांसद रमीलाबेन बारां और विधायक वीडी झाला ने शनिवार को साबरकांठा जिला के मुयालय हिमतनगर स्टेशन पर असारवा-चितौड़गढ़ डेमू से मेमू में परिवर्तित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Rajasthan Memu train : अब अहमदाबाद के असारवा स्टेशन से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और गुजरात के हिमतनगर के बीच डेमू ट्रेन की जगह मेमू ट्रेन दौड़ेगी।
राज्यसभा सांसद रमीलाबेन बारां और विधायक वीडी झाला ने शनिवार को साबरकांठा जिला के मुयालय हिमतनगर स्टेशन पर असारवा-चितौड़गढ़ डेमू से मेमू में परिवर्तित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद दीपसिंह राठौड़, अहमदाबाद के मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनू त्यागी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पश्चिम रेलवे की ओर से असारवा-चितौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन (सं.79403/04)और ट्रेन संया 079401/02 असारवा-हिमतनगर-असारवा डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेन में परिवर्तित किया गया है। असारवा-चितौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन (सं. 79403/79404) से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संया 69243/69244 असारवा-चितौड़गढ़-असारवा मेमू शनिवार से असारवा से तथा 20 अप्रेल से चितौड़गढ़ से चलेगी जिसका सीधा सीधा लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है ।
असारवा-हिमतनगर-असारवा डेमू ट्रेन (सं. 79401/79402) से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संया 69245/69246 असारवा-हिमतनगर-असारवा मेमू 20 अप्रेल से असारवा से तथा 21 अप्रेल से हिमतनगर से चलेगी। मेमू ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग होता है जो डीजल इंजन की तुलना में कम प्रदूषण उत्पन्न करता है।
असारवा-उदयपुर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से इस मार्ग पर चल रही डेमू ट्रेन को अब मेमू में परिवर्तित कर दिया गया है। मेमू ट्रेन का संचालन अब हिमतनगर-असारवा और असारवा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर किया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों के बीच भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई।
आने वाले समय में इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस और दिल्ली-मुंबई तक की सीधी ट्रेन सेवाएं शुरू हो सकती हैं। असारवा से अन्य नई ट्रेनों की शुरुआत की संभावनाएं भी जताई गई हैं। हालांकि अभी असारवा-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन डीजल इंजन से ही संचालित हो रही है, लेकिन विद्युतीकरण के बाद जल्द ही इसमें भी बदलाव की संभावना है।