MIlk Price Hike : राजस्थान में डेयरी ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ; जानें क्या है नया दाम
MIlk Price Hike : राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी है. जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर में फिर से बढ़ोतरी की है. यह पिछले सात महीनों में पांचवीं बार है जब दूध का खरीद मूल्य बढ़ाया गया है. नई दर के अनुसार अब दूध की कीमत 875 रुपये प्रति किलोग्राम फैट से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दी गई है.
जयपुर डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों को और प्रोत्साहन देने के लिए 1 से 21 अक्टूबर तक विशेष बोनस योजना शुरू की है. इस दौरान प्रत्येक दुग्ध उत्पादक को 4 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस मिलेगा. यानी इस अवधि में दुग्ध उत्पादकों को 900 रुपये प्रति किलो फैट के साथ 2 रुपये प्रति किलो फिक्स राशि, 5 रुपये प्रति किलो फैट अतिरिक्त और 4 रुपये प्रति लीटर बोनस का लाभ मिलेगा. हालांकि 21 अक्टूबर के बाद यह 4 रुपये प्रति लीटर का बोनस बंद हो जाएगा.MIlk Price Hike
मार्च 2025 से अब तक जयपुर डेयरी ने पांच बार दूध की खरीद दर बढ़ाई है. मार्च में 50 रुपये, 30 अप्रैल, 10 जुलाई, अगस्त और सितंबर में 25-25 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की बढ़ोतरी की गई. इस कदम से दुग्ध उत्पादकों की आय में सीधा इजाफा होगा.MIlk Price Hike
जयपुर और दौसा जिले की करीब 3500 रजिस्टर्ड डेयरी सहकारी समितियां जयपुर डेयरी से जुड़ी हैं. इनके माध्यम से 2.20 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक दूध बेचते हैं. नई दरों और बोनस का लाभ इन सभी किसानों को मिलेगा. यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होगा.MIlk Price Hike