{"vars":{"id": "125777:4967"}}

New Railway Line : राजस्थान में इस नई रेल लाइन का कार्य जल्द होगा शुरू, अजमेर-बीकानेर रेल संपर्क को मिलेगी रफ्तार, किसान होंगें मालामाल 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर सर्किट हाउस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन कार्य को गति देने के निर्देश दिए। 
 

Pushkar-Merta New rail line: राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि अजमेर जिले में रेलवे विकास की दिशा में एक अहम कदम जल्द देखने को मिलेगा। जिसका लाभ आमजन के साथ साथ किसानों को भी मिलने वाला है। 


पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन कार्य को गति देने के निर्देश

जानकारी के अनुसार बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर सर्किट हाउस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन कार्य को गति देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि यह परियोजना अजमेर से बीकानेर के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। 

मुआवजा कार्य अंतिम चरण

जानकारी के अनुसार पाठकों को बता दे कि अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन, पुष्कर व रियांबड़ी उपखंड स्तर पर सर्वे और मुआवजा कार्य अंतिम चरण में हैं। इनके पूरा होते ही रेल लाइन निर्माण शुरू हो जाएगा।

अजमेर रेलवे स्टेशन के विस्तार पर चर्चा 

बैठक में अजमेर रेलवे स्टेशन के विस्तार, सौंदर्यकरण, नए फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग एरिया और रेल लाइन विस्तार जैसे कार्यों पर भी चर्चा हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये सभी परियोजनाएं पूर्ण होने पर स्टेशन का स्वरूप आधुनिक और भव्य हो जाएगा।