New Road: केंद्र सरकार ने राजस्थान के इस जिले के 45 गांवों को दी बड़ी सौगात, कनेक्टिविटी होगी बेहतर
New Road: बिलाड़ा की सैकड़ों ढाणियां कुछ समय बाद डामर सड़क से जुड़ने वाली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चिन्हित 45 गांव व ढाणियों में सड़क निर्माण पर 1441.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 88.5 किलोमीटर दूरी में सड़कें बनकर तैयार होने से हजारों ग्रामीणों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं बेहतर कनेक्टिविटी से गांवों का विकास भी तेजी से होगा।
महानगर, शहर, कस्बों, गांव-ढाणियों के विकास में सड़कों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। शहर, कस्बों की तरह गांवों के विकास - को लेकर वर्ष 2000 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की थी। इसमें गांवों की आबादी के विभिन्न चरणों के अनुसार सड़कों का निर्माण किया था। इसके बाद बीते कुछ दशक में गांवों के विकास में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। ग्रामीण अब पहले से सरल जीवन जी रहे हैं।New Road
अब इन सड़कों का जल्द होगा निर्माण
लाम्बा से विनावास 19 किमी लागत 280.39 लाख, उदलियावास से कलाउना सम्पर्क सड़क 2 किमी लागत 29.50 लाख, सम्पर्क सड़क झुरली 1 किमी लागत 14.75 लाख, पटेल नगर से डिगरना 2.5 किमी लागत 34.37 लाख, कलाउना से खेजड़ला वाया रामपुरिया भगासनी 10 किमी लागत 147.5 लाख, बोरून्दा से सीधी पटेल नगर जाने वाली सड़क 3 किमी लागत 44.25 5 लाख, सम्पर्क सड़क अनजी का बेरा से जालखा 1.5 किमी लागत 21.62 लाख, रामासनी से खारी 3 किमी लागत 44.25 लाख, तिलवासनी से सिलारी वाया जाणियों की ढ़ाणीNew Road
5 किमी लागत 73.75 लाख, तिलवासनी से घाणामगरा 1 किमी लागत 14.75 लाख, लटियाली नाड़ी से खारिया अनावास 1 किमी लागत 14.75 लाख, खारिया मीठापुर से विजवाड़िया 2 किमी लागत 29.50 लाख, कलाउना से झाक 3 किमी लागत 44.25 लाख, बिलाड़ा से बिजवाड़िया 2 किमी लागत 29.50 लाख, बीसलपुर टांका से मोरट्का 6 किमी लागत 88.50 लाख, New Road
सरदारसंमद रोड़ (बिरामी प्याउ) से बिरामी गांव 2 किमी लागत 29.50 लाख, गुलजी फांटा से जोगमाया मंदिर 2 किमी लागत 29.50 लाख, सम्पर्क सड़क कानावास का पाना 2.5 किमी लागत 34.37 लाख, डांगियावास से रूड़कली जाने वाली सड़क रा.प्रा.वि. बेनिवालों कीNew Road
ढाणी तक 2 किमी लागत 50 लाख, डांगियावास से बिसलपुर सड़क पर गोयतों की ढ़ाणी जाने वाली सड़क 1 किमी लागत 25 लाख, कलाउना-झाक सड़क से भगासनी वाया भड़ियारों की ढ़ाणी जाने वाली सड़क 3 किमी लागत 75 लाख, ग्राम जैतीवास से मंशा माता मंदिर सड़क 2 किमी लागत 50 लाख, ग्राम बरना से चावण्डा माता मंदिर सड़क 1.5 किमी लागत 37.5 लाख, ग्राम हरियाड़ा से होलपुर कलां सड़क 2 किमी लागत 50 लाख, सम्पर्क सड़क खोजा की ढाणी से बेड़ जिला सीमा तक 1 किमी लागत 25 लाख,
बायड़ माता मंदिर से जसपाली तक सड़क 1.5 किमी लागत 37.5 लाख, पड़ासला कलां से हापत जिला सीमा तक 2 किमी लागत 50 लाख, ग्राम गढ़सूरिया से चामुण्डा माता पर्वत मंदिर सड़क 1.5 किमी लागत 37.5 लाख, खूंटलिया से देवासियों की ढ़ाणी सड़क 1 किमी लागत 25 लाख, ग्राम हर्ष से पाटवा जिला सीमा तक 1.5 किमी लागत 37.5 लाख रुपए आएगी।New Road
चालीस फीसदी राज्य सरकार और साठ फीसदी राशि देगी केन्द्र,
योजना में व्यय राशि में 60 प्रतिशत केंद्र व 40 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सेदारी होती है। इस पर जिले बिलाड़ा में योजना के इस चरण में 1441.13 करोड रुपए खर्च होंगे। इससे 885 किलोमीटर दूरी में डामर सड़कें बनकर तैयार होगी। पहले ग्राम पंचायत, इसके बाद पंचायत समिति में प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। शीघ्र ही जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित होने पर टेंडर जारी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।New Road
ढाई सौ से ज्यादा की आबादी वाली ढाणियों तक पहुंचेगी सड़के
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 250 आबादी व इससे अधिक वाली ढाणियों को डामर सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसे लेकर किए सर्वे के अनुसार जिला बिलाड़ा में 45 गांव व ढाणियां है। जो सड़कों से जुड़ेगी। 2 वर्ष में इस कार्य के पूरा होने पर ग्रामीणों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी।New Road