{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान में NIA की 13 जगहों पर रैड, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंग के खिलाफ एक्शन

एजेंसी की टीम कार्रवाई कर वापिस रवाना हो गई. संगरिया के वार्ड 2 में कार्रवाई करने की है. दरअसल, पिछले कुछ समय से जिले में गैंगस्टर्स गतिविधियां बढ़ी हैं. ऐसे में कार्रवाई को इन्हीं गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर भी जोड़कर देखा जा रहा है.Rajasthan NIA Raid

 

 Rajasthan NIA Raid : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि एनआईए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फेक करेंसी और अवैध हथियार से जुड़े मामले में श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों पर ताबडतोड राइड कि गई।  खास बात यह थी कि स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है, उनका कहना है कि एनआईए की ओर से पुलिस को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई.

हनुमानगढ़ जिले में भी छापेमारी की खबर है. संगरिया में एजेंसी की टीम कार्रवाई कर वापिस रवाना हो गई. संगरिया के वार्ड 2 में कार्रवाई करने की है. दरअसल, पिछले कुछ समय से जिले में गैंगस्टर्स गतिविधियां बढ़ी हैं. ऐसे में कार्रवाई को इन्हीं गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर भी जोड़कर देखा जा रहा है.Rajasthan NIA Raid


 

पदमपुर और रायसिंह नगर समेत कई ठिकानों पर एनआईए रेड 

. जानकारी के मुताबिक, श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी में कई जगह पर कार्रवाई की गई है. पदमपुर और रायसिंह नगर समेत कई ठिकानों पर एनआईए रेड की जानकारी सामने आई है. वहीं, दौसा में भी कार्रवाई जारी है. एजेंसी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

एनआईए जल्द करेगी खुलासा
कई हथियार भी बरामद होने की जानकारी मिली है. एजेंसी अवैध हथियारों की ख़रीद फरोख्त और सप्लाई से जुड़े मामले में लगातार जांच कर रही है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, जल्द ही एनआईए खुलासा करेगी.Rajasthan NIA Raid