{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Nirmal Chaudhary Bail: निर्मल चौधरी को कोर्ट से मिली बैल,  पुलिस ने इस वजह से किया था गिरफ्तार

निर्मल की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट विमल त्यागी, विकास विश्नोई, मेघराज मीणा और राजेंद्र शर्मा ने पैरवी की। शनिवार को गांधी नगर थाना पुलिस ने निर्मल चौधरी को परीक्षा देने के बाद केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया था।Nirmal Chaudhary Bail

 

Nirmal Chaudhary Bailराजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की साल 2002 में सरकारी कर्मचारी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार छात्र नेता निर्मल चौधरी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। 

शनिवार को किया था गिरफ्तार 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की निर्मल की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट विमल त्यागी, विकास विश्नोई, मेघराज मीणा और राजेंद्र शर्मा ने पैरवी की। शनिवार को गांधी नगर थाना पुलिस ने निर्मल चौधरी को परीक्षा देने के बाद केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया था।Nirmal Chaudhary Bail

3 साल पुराने मामले के चलते हुई थी गिरफ्तारी 

निर्मल के खिलाफ वर्ष 2022 में गांधी नगर थाने में राजकार्य में बाधा, राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच मोती डूंगरी थानाधिकारी को दी गई थी।Nirmal Chaudhary Bail

उन्होंने शनिवार को कार्रवाई करते हुए निर्मल को राजस्थान विश्वविद्यालय से डिटेन कर लिया। पुलिस इस मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। निर्मल की गिरफ्तारी दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।Nirmal Chaudhary Bail