{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Indian Railways : यात्री कृपया ध्यान दे, उत्तर पश्चिम रेलवे के यह 28 अप्रैल को रहेगी ब्लाक, कई ट्रेनों का बदला रूट

गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो 28 अप्रेल को इंदौर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 1 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
 

Indian Railways :  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़ जं. रेलखंड के मध्य धारेश्वर यार्ड में ब्रिज संख्या 579 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

 ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण विभिन्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो 28 अप्रेल को इंदौर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 1 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 28 अप्रेल को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, जो परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। 

परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो 27 अप्रेल को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।