{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Phalodi Acid Attack: राजस्थान में घर जा रही युवती पर अचानक हसन ने फेंका तेजाब, पुलिस ने कुछ देर में आरोपी को पकड़ा 

युवती अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उस पर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी. तेजाब से झुलसी युवती को आसपास के लोगन ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया . जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही। 
 


Rajasthan Acid Attack News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर आ रही है।  बता दे कि फलोदी शहर के कुम्हारों का बास इलाके में 5 अगस्त की शाम को अचानक हड़कंप मच गया जब एक युवती पर तेजाब से हमला किया गया. 


जानकारी के अनुसार बता दे कि युवती अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उस पर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी. तेजाब से झुलसी युवती को आसपास के लोगन ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया . जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही। 

थाने में मुकदमा दर्ज 

जानकारी के अनुसार बता दे कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता के बयान के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी की पहचान हसन के रूप में हुई. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी.

धर दबोचा पुलिस ने आरोपी 

जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के मुताबिक, आरोपी हसन ने वारदात के बाद भागने की पूरी कोशिश की. लेकिन पुलिस को उसके संभावित ठिकाने की जानकारी लग गई थी. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वह वहां से भाग निकला. पुलिस टीम ने करीब 2 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसी ने युवती पर तेजाब फेंका था. उसके खिलाफ एसिड अटैक की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.