{"vars":{"id": "125777:4967"}}

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनाने का मौका, आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

सरकार की ओर से पक्के मकान से वंचित परिवारों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन लिए थे। भारत सरकार के आवास साफ्टवेयर पर आवेदन ऑनलाइन होने के कुछ ही समय बाद वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटन के साथ आवासों की स्वीकृति जारी हुई थी।

 

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में शामिल परिवारों के लिए खुशखबरी आई है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटित करने के साथ ही वरीयता में आने वाले लाभार्थियों से आवेदन फार्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पांच वर्ष पुर्व वर्ष 2018-19 में सरकार की ओर से पक्के मकान से वंचित परिवारों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन लिए थे। भारत सरकार के आवास साफ्टवेयर पर आवेदन ऑनलाइन होने के कुछ ही समय बाद वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटन के साथ आवासों की स्वीकृति जारी हुई थी।

वर्ष 2024-25 में दो बार व 2025-26 में हाल ही में लक्ष्य जारी होने के बाद अब सर्वे सूची में शामिल सभी परिवारों को पक्का मकान नसीब हो जाएगा। गौरतलब है कि लोग लम्बे समय से आवास स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं, अब लक्ष्य आवंटन होने से आवास बनने की उम्मीद पूरी होगी।

यह लक्ष्य आवंटन

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शिव ब्लॉक को 1590 आवासों का लक्ष्य मिला है। जिसमें सबसे अधिक ग्राम पंचायत आरंग को 217, निंबला को 149, जुनेजों की बस्ती को 112, हड़वा को 101,चोचरा को 100, धारवी कला को 89, आकली को 67, धारवी खुर्द को 63, झांफली कला को 60, बरियाड़ा को 55, 

लक्ष्मीपुरा को 51, कोटड़ा व बालासर को 47-47, राणेजी की बस्ती को 45, कायम की बस्ती को 41, नागड़दा व कानासर को 38-38, बलाई को 33, नेगरड़ा को 31, रामदेरिया को 27, जोरानाडा व शिव को 13-13 , राजबेरा को 12, राजडाल को 9, मौखाब कला व धनानी मेघवालों की ढाणी को 7-7, हाथीसिंह का गांव व मुंगेरिया को 5-5 का लक्ष्य आवंटन हुआ।

तीन किश्तों में राशि

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थी के खाते में तीन किश्तों के माध्यम से 1.20 लाख की राशि जमा होती है। प्रथम किश्त राशि 15000 हजार आवास स्वीकृति के साथ दूसरी किश्त राशि 45000 हजार नींव भरने पर, तीसरी किश्त राशि 60000 हजार पट्टियां चढ़ाने के साथ कार्य पूरा होने पर मिलती है। साथ ही मनरेगा योजना के तहत लाभान्वित परिवार को 90 दिन का रोजगार मिलता है।

ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक को 1590 का लक्ष्य मिला है। जिसे ग्राम पंचायतवार आवंटित कर लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के साथ ही स्वीकृतियां जारी की जाएगी।

 तनदान चारण, ग्रामीण पीएम आवास योजना प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी शिव