Rain Alert: राजस्थान में मानसून विदाई से पहले बढ़ेगी ठंडक, इन जिलों में आज भी जारी हुआ बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है,लेकिन अब जाते जाते मानसून ठंडक का एहसास कराने लगा है । वही प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश जारी है. जबकि अगले 2-3 दिन के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दे कि इस बार राजस्थान में मानूसन कि समय से पहले एंट्री हुई थी। जबकि पिछले साल के मुकाबले जायदा बारिश हुई।
पिछले 24 घंटों में मौसम
जानकारी के अनुसार बता दे कि उदयपुर में बीते 24 घंटो के दौरान अति भारी बारिश हुई. बीते दिन (19 सितंबर) सर्वाधिक बारिश 117 मिलीमीटर बारिश मावली (उदयपुर) में हुई. इसी दौरान राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. नए परिसंचरण तंत्र के कारण चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में भी भारी बारिश दर्ज की गई.Rajasthan Weather Alert
इन जिलों में अगले तीन दिन बारिश
जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश के इस तंत्र का प्रभाव 22 सितंबर तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में तापमान
राज्य के चूरू में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
किसानों की बढ़ी परेशानी
इस बारिश ने पूर्वी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम गंगापुर सिटी और वजीरपुर क्षेत्र के आसपास तेज बारिश हुई. किसानों के सामने परेशानी यह है कि खरीफ की फसल बाजरा पक कर तैयार है और किसान इसकी कटाई में लगा हुआ है. Rajasthan Weather Alert
ज्यादातर किसानों ने बाजरा काटकर खेतों में सूखने के लिए छोड़ रखा है. ऐसे में कल शाम लौटते मानसून की बारिश से खेत में कटी पड़ी बाजरे की फसल की बालियां भीग गई. बारिश इतनी तेज थी कि खेतों में फसल तैरने लगी. सबसे ज्यादा नुकसान वजीरपुर उपखंड सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला.