{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा, जयपुर-बीकानेर समेत 20 जिलों में इस दिन से बारिश का अलर्ट जारी

पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान में शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा और हीटवेव चलने की संभावना है.
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

फिलहाल इस कड़ाके की गर्मी में मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ है. बाड़मेर का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज हुआ. जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है.

फिलहाल पिछले 3 दिनों से  प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ है.Weather Update 


पिछले 24 घंटों में बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान अंता-बारा में 20.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में तापमान 44-46 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. हालांकि 10 अप्रैल से कुछ इलाकों में तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना जताई जा रही है.Weather Update 


साथ ही अलावा 9 अप्रैल से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान में शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा और हीटवेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और दिन के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

राजस्थान के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, पाली, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ शामिल है. साथ ही श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के विभिन्न जिलों में तापमान 

बाड़मेर में 46.4 डिग्री,
 जैसलमेर में 45 बीकानेर में 44.4 
फलोदी में 44.2 डिग्री 

चूरू में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों गर्मी अपने चरम पर है.

 वहीं पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 44.5 डिग्री, जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और कोटा में 43.5 डिग्री रहा दर्ज हुआ.Weather Update