राजस्थान के इन जिलों में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और तापमान में उतार-चढ़ाव को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा।
इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग ने 22 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलौदी और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 23 जनवरी को अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार हवाओं के चलने का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है।
इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से सबसे पहले जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।