Rain Alert: राजस्थान में 27-28-29-30 और 31 जुलाई तक होगी ‘ताबड़तोड़’ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। जिसके चलते प्रदेश में एक बार दिर मौसम तांडव मचने वाला है। बता दे कि राजस्थान में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई थी लेकिन फिलहार दो दिनों से राहत मिली है। लेकिन बता दे कि मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज से राजस्थान में दिखेगा मानसून का असर
मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान में मानसून फिर मेहरबान हो गया है। शनिवार अलसुबह से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी भर गया। फिलहाल उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर (WML) तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है। जिससे दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही भारी बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
कल और परसों (26-27 july ) जुलाई को यहां अतिभारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है।
28 से 31 जुलाई तक दिखेगा मौसम का तांडव
वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।