राजस्थान : नदी में नहाने गए 6 युवक लापता, पुरे इलाके में फैली सनसनी
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जालौर के आसान गांव के पास जवाई (सुकड़ी) नदी में मंगलवार शाम बड़ा हादसा होने कि आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई .
नदी के तेज बहाव में भी 6 युवक
जानकारी के अँसुअर बता दे कि घटना मंगलवार शाम 6 बजे कि है। जहाँ 6 युवक नदी में नहाने गए थे. तेज बहाव में सभी बह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को नदी किनारे एक बोलेरो गाड़ी और छह जोड़ी जूते मिले हैं, जिससे इन युवकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, बोलेरो में कपड़े और मोबाइल भी मिले हैं. वहीँ घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव कि टीम मोके पर पहुंची और दूसरी तरफ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
लापता युवकों के नाम
- ऊमा राम (32) पुत्र) चेला राम मेगवाल
- जगता राम (30 ) पुत्र जैपा राम मेगवाल
- श्रवण कुमार (28) पुत्र तारा राम मेगवाल
- श्रवण कुमार (31) पुत्र मोडा राम देवासी
- मनोहर सिंह (32) पुत्र चेलसिंह राजपूत
- जीतू सिंह (30) पुत्र चेलसिंह राजपूत
अभी भी तलाश जारी
जालौर के एडिशनल एसपी, सायला पुलिस थाना अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. NDRF और SDRF की टीम को मौके पर बुलाकर काफी खोजबीन कराया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. अभी उनकी तलाश जारी है.