Rajasthan ACB Action: राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन! प्रिंसिपल को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में लगातार हो रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई के बाद कर्मचारी और अधिकारी अपनी भ्रष्टाचार की दुकान बंद करने को तैयार नहीं है.
वहीँ प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी एसीबी को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है. जिसके बाद भी एक हैरान कर देने वाला ताजा मामला दौसा से आया है, जहां एक प्रिंसिपल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया है.
5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी चौकी दौसा नवल किशोर उप अधीक्षक पुलिस की अगुवाई में शुक्रवार को रमेश चन्द पुलिस निरीक्षक द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुये आरोपी राकेश कुमार चौबे को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.Rajasthan ACB Action
प्रेक्टिकल में अच्छे नम्बर देने का खेल
बीएड कॉलेज के प्रिसिंपल द्वारा प्रेक्टिकल में अच्छे नम्बर देने एवं उपस्थिति पूरी करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर मांग कर परेशान किया जा रहा है. वहीं शिकायत के बाद इसका सत्यापन कराया गया, इस दौरान प्रिंसिपल ने 6000 रुपये की मांग पर 5000 रुपये डील फिक्स की थी.Rajasthan ACB Action
अब इस मामले में पुलिस ने और कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में अन्य अधिकारियों के भी साथ होने की जानकारियां मांगी जा रही है.