{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो अधिकारी को रंगें हाथ दबोचा 

रिश्वत की यह राशि कार्यालय में अनुबंध पर लगाए गए वाहन के बिल का भुगतान करने की एवज में मांगी गई थी. शिकायत मिलने पर टीम ने अच्छे से जाँच पड़ताल कर के फिर एक्शन लिया। 
 

Rajasthan Acb Action :  राजस्थान से ACB का अब्दा एक्शन देखने को मिला है।  जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के झालावाड़ में एसीबी कोटा की टीम ने गुरूवार दोपहर को झालावाड़ मिनी सचिवालय में स्थित उपनिदेशक कार्यालय महिला बाल विकास में दबिश देकर घूसखोर अधिकारी व कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगें हाथ दबोचा। 


 

बिल पास करने के लिए मांगें पैसे 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि रिश्वत की यह राशि कार्यालय में अनुबंध पर लगाए गए वाहन के बिल का भुगतान करने की एवज में मांगी गई थी. शिकायत मिलने पर टीम ने अच्छे से जाँच पड़ताल कर के फिर एक्शन लिया। 

डीएसपी अनीस अहमद के अनुसार 

मामले में जानकारी देते हुए कोटा शहर एसीबी डीएसपी अनीस अहमद ने बताया कि झालावाड़ के उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सत्यनारायण नावरिया तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है.Rajasthan Acb Action 

उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि कार्यालय में लगे वाहन का बिल पास करने की एवज में मांगी जा रही थी. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा कोटा शहर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी गई थी. मामले का सत्यापन होने के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.Rajasthan Acb Action