Rajasthan Covid Case: जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल है इतने केस
राजधानी में 4 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में यह आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी गई है. Rajasthan Covid Case Update
Updated: May 26, 2025, 12:40 IST
Rajasthan Covid Case Update : कोविड के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के बाद चिंता बढ़ गई है. आज (26 मई) को जयपुर में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
अब तक राजधानी में 4 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में यह आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी गई है. Rajasthan Covid Case Update
रविवार (25 मई) को प्रदेश में 3 नए केस सामने आए थे. इनमें एक जोधपुर, एक उदयपुर और एक जयपुर के केस शामिल हैं. इनमें एक 2 महीने की बच्ची भी शामिल है. नागौर के डीडवाना की दो माह की बच्ची फिलहाल जोधपुर एम्स के एनआईसीयू में एडमिट है.Rajasthan Covid Case Update
कोरोना के नए वेरिएंट पर एक्सपर्ट्स की राय है कि यह जानलेवा वेरिएंट नहीं है. लोगों को JN.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. यह वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 में हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुआ है और भारत में वर्तमान में प्रमुख कोविड-19 वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है. अस्पतालों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और छींकते समय स्वच्छता का पालन करना आवश्यक है. लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच करवाना भी जरूरी है. Rajasthan Covid Case Update