{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : राजस्थान के थाने में जमकर चला ड्रामा! ACB की टीम से भिड़ी पुलिस,  SHO समेत तीन लाइन हाजिर

 

Rajasthan Acb Action : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार ACB का ताबडतोड एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीँ ताजा मामला हैरान कर देने वाला सामने आ रहा है जब छापेमारी करने पहुंची ACB की टीम से भिड़ी पुलिस, वहीँ थाने में जबरदस्त तक ड्रामा देखने को मिला। जिसके बाद SHO समेत तीन लाइन हाजिर किया गया है। 

ब्यावर जिले के जवाजा थाने की घटना 

 राजस्थान के ब्यावर जिले के जवाजा थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची एसीबी ( ACB ) अजमेर टीम और स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच ही टकराव हो गया. आरोप है कि जांच के दौरान कांस्टेबल ने न केवल शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की, बल्कि एसीबी अधिकारी से भी धक्का-मुक्की करते हुए रिकॉर्डर छीनकर फरार हो गया. इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और थाने के भीतर ही कानून व्यवस्था तार-तार होती नजर आई.

यहना समझिये पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार जवाजा थाना क्षेत्र के आरोपी केसर सिंह ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एसीबी अजमेर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के सत्यापन के लिए एसीबी निरीक्षक कंचन भाटी टीम के साथ थाने पहुंचीं. इसी दौरान केसर सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा था. जैसे ही कांस्टेबल को रिकॉर्डिंग की जानकारी लगी, वह आपा खो बैठा. आरोप है कि कांस्टेबल ने केसर सिंह के साथ मारपीट की और रिकॉर्डर छीन लिया. शोर सुनकर एसीबी निरीक्षक मौके पर पहुंचीं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.


SHO समेत तीन लाइन हाजिर
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की रिपोर्ट पर थाने में ही प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी राजेन्द्र टाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक रामनाथ को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीँ दूसरी तरफ रिकॉर्डर लेकर फरार कांस्टेबल अनिल कुमार अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.