Rajasthan : राजस्थान में अब डमी स्टूडेंट्स और फर्जी स्कूलों पर लगेगी लगाम! सरकार ने पहली बार उठाया बड़ा कदम
राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में भी ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (Online Attendance System) लागू करने का फैसला किया है, जिससे कोचिंग के भरोसे रजिस्ट्रेशन कराने वाले फर्जी स्टूडेंट्स अब नहीं चुप पायेंगें।
Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में डमी विद्यार्थियों (Dummy Students) और अवैध स्कूलों (Illegal Schools) के खिलाफ अब सख्त एक्शन की तैयारी हो गई है.
जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में भी ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (Online Attendance System) लागू करने का फैसला किया है, जिससे कोचिंग के भरोसे रजिस्ट्रेशन कराने वाले फर्जी स्टूडेंट्स अब नहीं चुप पायेंगें।
सरकार ने लिया अहम फेंसला
जानकारी के अनुसार बता दे की अब तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित थी. लेकिन अब इसे प्राइवेट स्कूलों तक भी विस्तार दिया जा रहा है. नया मॉड्यूल शाला दर्पण के प्राइवेट स्कूल पोर्टल (Private School Portal) में जोड़ा जा रहा है.
इसमें 91 लाख प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स और 4.37 लाख टीचर्स की अटेंडेंस दर्ज की जाएगी. हर दिन की हाजिरी से डमी विद्यार्थियों की पहचान की जा सकेगी, जो स्कूल में नाम तो लिखवा लेते हैं लेकिन कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं.
ये स्कुल भी है सरकार की रडार पर
जानकारी के अनुसार बता दे कि कुछ निजी स्कूल सिर्फ 5वीं या 8वीं तक की मान्यता रखते हैं, लेकिन 10वीं-12वीं तक पढ़ा रहे हैं. ऐसे स्कूल अब डिजिटल निगरानी के दायरे में आएंगे. यह कदम शिक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है. स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस व्यवस्था को जल्द लागू करने की मांग की है, ताकि राजस्थान में डमी सिस्टम को पूरी तरह खत्म किया जा सके.