{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : झालावाड़ स्कूल हादसे पर शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, महिला प्रिंसिपल समेत चार शिक्षक निलंबित
 

शिक्षा विभाग की ओर से पिपलोदी गांव के उस स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक और प्रबोधक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जहां यह हृदयविदारक घटना हुई है. वहीं अब इस पूरी घटना की जांच भी की जाएगी.Jhalawar School Accident
 

Jhalawar School Accident: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह स्कूल की दीवार और छत के गिरने 7 घरों के चिराग बुझ गए।  जिसके बाद अब शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।

 बता दे की  ऐसा नहीं है कि इस हादसे की दस्तक की स्कूल प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं थी. लेकिन शायद इस हादसे का इंतजार किया जा रहा था. इस घटना के असल जिम्मेदार कौन है यह बाद में तय किया जाएगा. लेकिन घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर एक्शन ले लिया है.


प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक और प्रबोधक शिक्षक निलंबित 

शिक्षा विभाग की ओर से पिपलोदी गांव के उस स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक और प्रबोधक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जहां यह हृदयविदारक घटना हुई है. वहीं अब इस पूरी घटना की जांच भी की जाएगी.Jhalawar School Accident
हादसे से पहले लापरवाही ही लापरवाही


आखिरी वक्त भी लापरवाही
बताया जा रहा है की स्कूल के ही छात्र का कहना है कि हादसे से ठीक पहले स्कूल में बच्चे थे. जो शिक्षक को बताने गए थे कि छत से कंकड़-पत्थर गिर रहे हैं. लेकिन शिक्षक भी इतने लापरवाह की नास्ता छोड़ यह देखने की जहमत नहीं की, और छात्र को डांट कर अंदर भेज दिया. इसके ठीक दो-तीन मिनट बाद ही छत गिरी और कोहराम मच गया.


मरम्त के लिए उठाये थे पैसे 


बता दे की स्कूल की हालत देखकर यह आप भी कह सकते है की बड़ी लापरवाही बरती गई है . गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार इस स्कूल में पत्थर गिरे थे जिसके बाद स्कूल, सरपंच तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन इन पर कभी कार्रवाई नहीं हुई. Jhalawar School Accident

ये भी जानकारी सामने आई है कि इस स्कूल ने दो साल पहले, वर्ष 2023 में, डांग क्षेत्र विकास योजना के तहत  मरम्मत के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपये की राशि उठाई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उस राशि का कोई उपयोग नहीं हुआ अन्यथा ये हादसा नहीं होता.