Rajasthan Electric Bus: जयपुर-बीकानेर समेत इन शहरों में दौड़ेगी 475 इलेक्ट्रिक नई बसें; केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
Rajasthan E-Bus Service Scheme: राजस्थान में बीकानेर समेत कई शहरों का सफर आसान के साथ साथ अब प्रदूषण मुक्त होने वाला है। बता दे की राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा अहम फेंसला लिया है। इस अहम फेंसलें से एक नहीं कई फायदे प्रदेश को मिलने वाले है ।
प्रदेश को मिली 475 ई-बस
जानकारी के अनुसार बता दे की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान को 475 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों (E-Buses) की मंजूरी मिली है। स्वायत्त शासन विभाग (LSG) ने 625 ई-बसों का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से 475 बसों को अब मंजूरी मिल गई है। जिसका लाभ प्रदेश के बीकानेर समेत कई शहरो को मिलने वाला है।
जयपुर को सबसे अधिक बीकानेर को 50
जानकारी के अनुसार बता दे कि सीकर, अलवर और बीकानेर को 50-50 बसें मिलेंगी। जबकि 300 ई-बसें राजधानी जयपुर को आवंटित होंगी। बता दे कि सरकार का यह यह कदम पर्यावरण के मामले में भी काफी अहम शाबित होने वाला है।
जयपुर में 870 बसें
जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) के बेड़े में इन बसों के शामिल होने से जयपुर में बसों की संख्या 870 तक पहुंच जाएगी। जिसमें 450 इलेक्ट्रिक, 300 सीएनजी और 120 डीजल बसें होंगी। एक बार चार्ज होने पर ये बसें 180 किलोमीटर तक चल सकेंगी।Rajasthan E-Bus Service Scheme
सीकर, अलवर और बीकानेर में स्मार्ट डिपो का निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इन बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, सीकर, अलवर और बीकानेर में भी स्मार्ट डिपो और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तेजी से चल रहा है। इन डिपो में क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग, मोबाइल ऐप बुकिंग और स्मार्ट कार्ड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।Rajasthan E-Bus Service Scheme