{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Electric Train : राजस्थान से असम की इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी, 12 मई से ट्रेन का होगा संचालन

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक लाइन पर उन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा, जो अब तक या तो डीजल इंजन से चलाई जा रही थी या फिर रास्ते के स्टेशन पर उनका इंजन बदला जा रहा था। 
 

Rajasthan Electric Train Strat:  हावड़ा के बाद राजस्थान के सीमांत बाड़मेर की असम से इलेक्ट्रिक ट्रेन से कनेक्टिविटी होने जा रही है। बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट के बाद अब गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस अगले माह से प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक लाइन पर उन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा, जो अब तक या तो डीजल इंजन से चलाई जा रही थी या फिर रास्ते के स्टेशन पर उनका इंजन बदला जा रहा था। 

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15632-31 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस अब गुवाहाटी से 8 मई तथा बाड़मेर से 12 मई को प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होने लगेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15634-33 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस भी गुवाहटी से 26 अप्रेल तथा बीकानेर से 30 अप्रेल से इलेक्ट्रिक इंजन से चलना प्रारंभ हो जाएगी।

रेल यात्रियों में सेल्फी लेने का क्रेज

जोधपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित एमजी स्टीम लोकोमोटिव आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भारतीय रेलवे के स्वर्णिम 150 साल पूरे होने पर सन 2002 में स्थापित यह इंजन भारतीय रेलवे के नेरोगेज रेलमार्ग पर अपनी सेवाएं दे रहा था और इसका निर्माण सन 1959 में यूगोस्लाविया की कंपनी स्लोवांसकी ब्रॉड की ओर से किया गया था। सफाई और रंगरोगन की पुनरावृत्ति के साथ ही इसका स्वरूप निखर गया है। इसके साथ सेल्फी लेने का रेल यात्रियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।

नए जैसा है भाप का हैरिटेज इंजन

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में रखा गया भाप का इंजन एक हेरिटेज एमजी स्टीम इंजन है, जो आवागमन करने वाले रेलयात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह लोकोमोटिव भारतीय रेलवे के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे जोधपुर मंडल द्वारा संरक्षित किया जा रहा है