युवाओं को थानेदार बनने का मौका देगी राजस्थान सरकार, होगी सीधी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी करेगी। दो अलग-अलग विज्ञापन जारी करके सरकार राजस्थान के 2100 युवाओं को रोजगार देने वाली है। इसमें एक हजार पदों पर एसआई व 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती होगी।
Rajasthan : नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं को सीधे थानेदार यानी एसआई की भर्ती करने वाली है। भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सभी तैयारी कर ली है और जल्द ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा और इसके लिए युवा आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि एसआई की भर्ती के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी करेगी। दो अलग-अलग विज्ञापन जारी करके सरकार राजस्थान के 2100 युवाओं को रोजगार देने वाली है। इसमें एक हजार पदों पर एसआई व 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती होगी।
आपको बता दे कि इससे पहले इन पदों पर वर्ष 2019 में भर्ती हुई थी, लेकिन यह भर्ती विवाद में आ गई थी और मामला अदालत में चला गया था। ऐसे में आयोग ने संबंधित विभाग को पिछली भर्ती में जो कमियां सामने आई थी उनको तुरंत ही दूर करने के लिए पत्र लिखा है। ताकि नई भर्ती भी पिछले भर्तियों की तरह अदालत में नहीं पहुंचे।
गृह विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। अब नई भर्ती में करीब एक हजार पदों की अर्थना आयोग को मिल चुकी है। इसका भी आयोग द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है। पूर्व में 2021 की एसआई भर्ती भी विवादों में रही थी। अभी तक डमी कैंडिडेट और नकल प्रकरणों को लेकर मामले कोर्ट में लंबित हैं।