{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Highways : राजस्थान के इन हाइवेज पर लग्जरी होगा सफर, 531 करोड़ खर्च करेगी सरकार 

शनल हाईवे 52, एनएच 27 और 148 डी पर सुधार व मरम्मत सहित अन्य काम होंगे. इसमें कई जगह रिकॉरपेटिं के काम हैं तो कहीं फ्लाईओवर बनेंगे.National Highways
 

Rajasthan National Highways : राजस्थान में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर आ रही है। अब लोगों का कई नेशनल हाईवे पर सफर आसान होने वाला है।

कोटा संभाग में खर्च होंगें 531 करोड़ रूपए

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कोटा संभाग में से गुजर रहे नेशनल हाईवे के ब्लैक स्पॉट हटाने का काम शुरू करेगी. नेशनल हाईवे पर नवीनीकरण व मरम्मत के काम भी किए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम की जा सके. National Highways

कोटा संभाग में 531 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम होंगे. इनमें नेशनल हाईवे 52, एनएच 27 और 148 डी पर सुधार व मरम्मत सहित अन्य काम होंगे. इसमें कई जगह रिकॉरपेटिं के काम हैं तो कहीं फ्लाईओवर बनेंगे.National Highways

ओम बिरला ने NHAI से की थी बैठक

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते दिनों नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बैठक ली थी. उन्होंने राजमार्गों की दशा सुधारने के लिए कई कार्य बताए थे.

इनमें से अधिकांश कामों के लिए टेंडर जारी हो गए. शेष कार्यों के लिए स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. National Highways