Rajasthan Housing Scheme : राजस्थान के इन जिलों में बनेगी नई आवासीय कॉलोनियां, केडीए ने भूमि का किया चयन
Rajasthan Houseing Scheme: कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से कोटा व बूंदी के लोगों के लिए नई आवासीय कॉलोनियों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए केडीए की ओर से भूमि चिहनीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
केडीए अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से कोटा के लोगों के साथ बूंदी के लोगों को भी आवास उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत कोटा और बूंदी क्षेत्र में दो बड़ी व अन्य छोटी आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। इसमें हर वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध हो सकेंगे।
कोटा के साथ बूंदी का भी होगा विकास
कोटा में केडीए के गठन के बाद कोटा के आसपास के 289 गांवों का शुमार केडीए की सीमा में हो गया है। ऐसे में केडीए की ओर से इन क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने को लेकर योजना बना रहा है। इसके साथ ही कोटा के साथ बूंदी के लोगों को भी आवासीय कॉलोनी मुहैया करवाने के लिए भूमि का चिह्नीकरण कर लिया गया है।
केडीए गठन के बाद तीन योजनाएं हो चुकी लॉन्च
केडीए के गठन के बाद प्राधिकरण की ओर से तीन आवासीय योजनाएं चन्द्रमौली आवासीय योजना, रामनगर आवासीय योजना और कुंद-कुंद आवासीय योजना लॉन्च की गई। इस सभी योजनाओं में अल्प आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया।
बूंदी के लिए बड़ी आवासीय योजना
केडीए की ओर से बूंदी के लोगों के लिए गोविदपुरा बावड़ी क्षेत्र में 15 हेक्टेयर क्षेत्र में बड़ी आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी। योजना के लिए भूमि चिहनीकरण कर लिया गया है। आवासीय योजना के लिए विभिन्न आय वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। केडीए की ओर से ये आवास लॉटरी के माध्यम से उपलब्ध करवाने की योजना तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही इस योजना की लॉन्चिग की जाएगी।
उम्मेदगंज और बडगांव में बनेगी कॉलोनियां
केडीए की ओर से कोटावासियों के लिए उम्मेदगंज और बडगांव में बड़ी आवासीय योजनाएं लॉन्च की जानी है। इसके लिए भूमि चिहनीकरण कर लिया गया है। अब योजनाओं के लिए लॉन्चिंग के लिए नक्शे आदि तैयार कर दोनों कॉलोनियों की लॉन्चिंग की जाएगी।
केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी ने कहा कि कोटा व बूंदी के लोगों के लिए आवासीय योजनाएं लॉन्च की जानी है। इसके लिए भूमि का चिहनीकरण कर लिया गया है। योजनाओं में हर वर्ग के लिए आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। शीघ्र ही योजनाओं की लॉन्चिंग की जाएगी।