{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan IPS Transfer :  भजनलाल सरकार ने अचानक बदले 4 IPS पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ा फेरबदल, किसे कहां मिली पोस्टिंग? देखें लिस्ट

राजस्थान सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये है। इनमें दो जिलों हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जहां पहले के एसपी को हाल ही में शिकायतों के चलते एपीओ किया गया था।Rajasthan IPS Transfer
 

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की दे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित राजस्थान दौरे पर आने वाले है उस से पहले से पहले भजनलाल सरकार ने अचानक बड़ा फेरबदल किया है।  

बता दे की राजस्थान सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये है। इनमें दो जिलों हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जहां पहले के एसपी को हाल ही में शिकायतों के चलते एपीओ किया गया था।Rajasthan IPS Transfer

जारी आदेश के अनुसार आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का पुलिस अधीक्षक (एसपी),

 हरिशंकर को हनुमानगढ़ का एसपी, 

 अमित जैन को बालोतरा का एसपी नियुक्त किया गया है।

 वहीं, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया, जो पहले से ही एपीओ (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) में थे, को जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (मुख्यालय और यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इन तबादलों के आदेश जारी किए।Rajasthan IPS Transfer