Rajasthan Ka Mousam : राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर, पारा गिरा; जानें करवाचौथ तक कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई.राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, मौसम विभाग ने करवा चौथ के दिन के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान बताया है. इसके अलावा बुधवार को शेखावाटी अंचल और जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी तथा अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सर्वाधिक 131 मिलीमीटर बारिश डीडवाना कुचामन में हुई.Rajasthan Weather Update
इसके अनुसार, राज्य में आज यानी बुधवार को ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की पूरी संभावना है. हालांकि शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बारिश से पारा भी लुढ़का
बारिश की वजह से प्रदेश में पारे में भी तेज गिरावट दर्ज की गई.अधिकतम तापमान 12 डिग्री तक गिरा. सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का तापमान 22.5°C दर्ज हुआ. जयपुर 25.1°C, पिलानी 24.7°C, अलवर 24°C, चूरू 24.1°C, बीकानेर 29.3°C, उदयपुर 29°C और झुंझुनूं 24.9°C तक सीमित रहा.Rajasthan Weather Update