Rajasthan Mandi bhav Today : जारी हुए सरसों, लहसुन, प्याज, मूंगफली समेत सभी फसलों के भाव, देखें आज 28 जुलाई को किस रेट बिकी फसलें
Rajasthan Mandi Bhav 28 July 2025 : सरसों के भाव में 75 रुपए की तेजी दर्ज की गई , चना 50 तो सोयाबीन ₹50 मंदा रहा लहसुन लगभग 7500 कटे की आवक रही, भाव 2000 से 7500 रहा ,बॉक्स पैकिंग 4000 से 8000 रहा ।लहसुन के भाव में ₹200 की तेजी ।
किराना बाजार में सोयाबीन तेलों में कुछ तेजी दर्द की गई है।
राजस्थान की मंडियों में आज फसल के भाव
गेहूं 2600 से 2700, धान सुगंध 2190 से 2560,थान (1847) 2600 से 2900, धान (1509) 2200 से 2901, थान (1718) 3000 से 3400, थान पूसा 2700 से 3151, सोयाबीन 3800 से 4431, सरसों 6400 से 7100, अलसी 6000 से 6800, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 2800 से 4000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ नया 2000 से 2200, तिल्ली 7000 से 8100, मैथी 3800 से 4800, कलौंजी 16000 से 20000, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6800, धनिया नया ईगल 6200 से 7000, मूंग 6500 से 7100, उड़द पुराना 4000 से 6000, उड़द नया 5500 से 6700, चना देशी 5200 से 5801, चना मौसमी 5000 से 5860, चना पेप्सी 5000 से 5860 प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेल के आज भाव
सोया रिफाइंड 15 किलो की पैकिंग फॉर्च्यून 2215, चंबल 15 किलो पैकिंग 2175, सदाबहार 2110 ,लोकल रिफाइंड 1945 दीप ज्योति 2120 सरसों स्वास्तिक 2870 अलसी 2390 प्रति टिन
राजस्थान मूंगफली के भाव
ट्रैक 2815 कोटा स्वास्तिक 2425 सोना सिक्का 2660 कटारिया गोल्ड 2450 रुपए प्रति टिन ।
राजस्थान में आज चीनी का भाव
चिनी 4210 से 4250 प्रति क्विंटल।
कंपनियों के देसी घी भाव
मधुसूदन 9280, सरस 9400, अमूल 9400, नोवा 8900, परस 8950, कोटा प्रेस 8700, मिलकफुड 8880।
दाल चावल के भाव
मसूर दाल 7000 से ₹8000 प्रति क्विंटल।
उड़द मगर दाल 9000 से ₹10000 प्रति क्विंटल।
चना दाल 7200 से 7300 प्रति क्विंटल।
तुवर दाल 9000 से 10800, उड़द की दाल ₹9000, मूंग दाल 9500, बासमती चावल 7000 से 8500 प्रति क्विंटल.