{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan: राजस्थान में वाहन चालकों की बल्ले बल्ले, जयपुर से दिल्ली तक टोल में मिलेगी भारी छूट, बस अपनाएं ये तरीका 

यपुर से दिल्ली जाने के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से मात्र 45 रुपये देने पड़ते है, वहीं जयपुर से उदयपुर तक जाने के लिए 550 रुपए का टोल टैक्स लगता है, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एनुअल स्पेशल पैक  राजमार्ग यात्रा ऐप से लेने पर आपको एक टूर केवल 105 में लगेंगे। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से टोल टैक्स में 85 प्रतिशत से ज्यादा की छुट मिल रही है।

 

Raajsthan Jaipur Delhi Highway : राजस्थान से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को भारी भरकम टोल परेशान करता है, लेकिन अब वाहन चालकों को इससे छुटकारा मिलने वाला है। जहां भारी भरकम टोल की बजाए कुछ ही रुपये में काम चल जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे आर्थोरिटी की योजना से जुड़ना होगा। अगर इस योजना को ले लेते है तो जयपुर से दिल्ली तक मात्र 45 रुपये का ही टोल लगेगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में राजमार्ग यात्रा ऐप को डाउनलोड करना होगा।

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें सालभर के लिए तीन हजार रुपये का रिचार्ज करवा ले। इसके बाद आप सालभर में 200 बार दिल्ली से जयपुर तक के चक्कर लगा सकते है। फिलहाल दिल्ली से जयपुर तक वाहन चालक को 375 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता है। अगर आप आठ-नौ बार जयपुर से दिल्ली चल जाएंगे तो आपके तीन हजार रुपये से ज्यादा का खर्च आ जाएगा, अगर आप राजमार्ग यात्रा ऐप का प्रयोग करते है तो आपको मामूली टैक्स ही देना पड़ेगा। 

जयपुर से उदयपुर के लिए लगेंगे 105 रुपये 

जहां जयपुर से दिल्ली जाने के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से मात्र 45 रुपये देने पड़ते है, वहीं जयपुर से उदयपुर तक जाने के लिए 550 रुपए का टोल टैक्स लगता है, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एनुअल स्पेशल पैक  राजमार्ग यात्रा ऐप से लेने पर आपको एक टूर केवल 105 में लगेंगे। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से टोल टैक्स में 85 प्रतिशत से ज्यादा की छुट मिल रही है।

हालांकि यह नियम अकेले राजस्थान के लिए नहीं है,  बल्कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूरे देश में एनएच से निकलने वाले वाहन चालकों को दी है। एक बार में तीन हजार रुपये देने पर पूरे साल के लिए फ्री हो जाएंगे। इससे ट्रक चालक व प्रतिदिन दूसरे शहरों में अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए राहत भरा होगा। 

साल में अधिकतम 200 ट्रिप कर सकेंगे यात्रा 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की योजना के तहत राजमार्ग यात्रा ऐप के पैकेज को लेकर  आप साल में 200 बार ही ट्रिप फ्री हो जाएगी। यह योजना 15 अगस्त से देशभर में लागू होगी। नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारी इसकी गाइडलाइन और शर्तें तय कर रहे हैं। 

जयपुर से दिल्ली कितना लाभ होगा

जयपुर से कोटपूतली होते हुए दिल्ली जाने पर तीन टोल प्लाजा  मनोहरपुर  90 रुपये, शाहजहांपुर में 200 रुपये और खेड़की दौला 85 रुपए का टोल लगता है। ऐसे में जयपुर से दिल्ली तक कुल 375 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता है। अगर आप एक ट्रिप दिल्ली जाते है तो आपको 330 रुपये की सीधी बचत मिलने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पेशल पैक के  हिसाब से प्रत्येक टोल टैक्स पर 15 रुपये चार्ज लगेगा, चाहे उसका टोल टैक्स कितना ही बड़ा निर्धारित किया हुआ हो। ऐसे में जयपुर से दिल्ली तक कुल तीन टोल टैक्स आते है। उसके हिसाब से 15 × 3 = 45 रुपये ही टोल देना होगा।