{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : राजस्थान में यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन, इस शहर से घटेगी 36 किलोमीटर की दुरी 

रेलवे लाइन के लिए भौगोलिक सर्वे अंतिम चरण में झालावाड़-उज्जैन के बीच नया रेलवे ट्रैक बन्तने की योजना ने गति पकड़ी है। इसके लिए एलाइनमेंट मंजूर हो चुका है और भौगोलिक सर्वे का काम अंतिम चरण में है।

 
रेलवे विभाग बनाएगा झालावाड़-उज्जैन नया रेलवे ट्रैक 

Rajasthan new Railway Line : झालावाड़-उज्जैन नए ट्रैक का एलाइनमेंट मंजूर, रेलवे ट्रैक बनने पर दूरी 36 किमी कम हो जाएगी . अभी सड़क मार्ग ही, रेलवे लाइन के लिए भौगोलिक सर्वे अंतिम चरण में झालावाड़-उज्जैन के बीच नया रेलवे ट्रैक बन्तने की योजना ने गति पकड़ी है। इसके लिए एलाइनमेंट मंजूर हो चुका है और भौगोलिक सर्वे का काम अंतिम चरण में है।

 

शोज ही रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। नया ट्रैक बिछने के बाद कोटा से उब्बैन की दूरी भी 36 किमी कम हो जाएगी। अभी रामगंजमंडी होते हुर झालावाड़ तक लाइन है। आगे सड़क मार्ग से दूरी 283 किलोमीटर है। 

 

सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि झालावाड़-उब्जैन नई रेल लाइन परियोजना के लिए रेल मंत्रालय ने डीपीआर बनाने के लिए 4.75 करोड़ रुपए जारी किए हैं। रामगंजमंडी भोपाल बड़ी रेल लाइन परियोजना में रामगंजमंडी से झालावाड़ तक लाइन पहले से है। कोटा से झालावाड़ तक ट्रैक पर मेमो सहित अन्य ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

झालावाड़ से उज्जैन के बीच नई लाइन को लेकर हो रहे भौगोलिक सर्वे से यह तय होगा कि कहां स्टेशन बनेगा और कहां वार्ड व अतिरिक्त लाइन बनेगी। वर्तमान में कोटा से नागदा होकर उबौन की दूरी 283 किलोमीटर है जबकि झालावाड़ रूट से 247 किलोमीटर रहेगी।

महाकाल के दर्शनार्थियों को होगी सुविधा

मध्यप्रदेश के उज्जैन को पहचान धार्मिक नगरी के रूप में। महाकाल के दर्शन करने हाड़ौती से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। झालावाड़ व आसपास के लोग सड़क मार्ग से ही आवागमन करते हैं। पहले रामगंजमंडी से इवलाबाद भी रेलमार्ग से जुड़ा हुआ नहीं था। अब रामगंजमंडी-भोपाल बड़ी रेल लाइन परियोजना से रामगंजमंडी से इवलावाड़ को जोड़ा जा चुका है। यह ट्रैक 27 किलोमीटर है।