Rajasthan New Railway Station : राजस्थान में एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार होगा ये रेलवे स्टेशन,यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
Rajasthan Hightech railway station : दौसा रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। दौसा गंगापुर रेल लाइन के शुरू होने के बाद दौसा स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिल चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च कर दौसा स्टेशन की सूरत बदली जा रही है। यहां पर 12 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सहूलियत मिल सके।
बदल जाएगी दौसा स्टेशन की सूरत
सामने जानकारी के अनुसार रेलवे के ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दौसा स्टेशन की सूरत बदली जा रही है। 15 करोड रुपए खर्च कर यहां विकास कार्य किया जा रहा है जो की अंतिम चरण में है।Hightech railway station
इस स्टेशन पर आने वाले समय में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। लंबे समय से इस स्टेशन के निर्माण की मांग की जा रही थी और अब रेलवे के द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। स्टेशन का विकास होने से स्टेशन पर ट्रेनों की आवागमन में बढ़ोतरी होगी साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
जल्द पूरा होगा फुटओवर ब्रिज निर्माण का कार्य
स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है इसके साथ गर्डर लॉन्चिंग का कार्य भी किया जा रहा है। यात्रियों को खान-पान में भी सुविधा प्रदान की जाएगी। राजगढ़ स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा FOB बनाया जाएगा। दौसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुलभ कंपलेक्स बनाया जाएगा जिसकी मांग लंबे समय से किया जा रहा था।Hightech railway station