{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan News : राजस्थान में तुरंत प्रभाव से 2 शिक्षक सस्पेंड, 3 अन्य टीचरों पर भी गिरी गाज, जानिए पूरा मामला 

दो अध्यापकों के खिलाफ भी शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अलवर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है. बता दे की कॉपियों की चेकिंग में अनियमितता बरतने वाले डीडवाना-कुचामन और मकराना के दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिया. Rajasthan Board Exam 2025
 

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान में किराने की दुकान पर बैठकर 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है. सोमवार को शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है और माध्यमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है.

यहां समझिये पूरा मामला 

अधिक जानकारी के लिए बता दे अलवर की दो अध्यापकों के खिलाफ भी शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अलवर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है. बता दे की कॉपियों की चेकिंग में अनियमितता बरतने वाले डीडवाना-कुचामन और मकराना के दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिया. Rajasthan Board Exam 2025

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन अलवर में वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश सैनी को बोर्ड परीक्षा की गणित विषय की कॉपी जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस पर ओमप्रकाश गोपनीय तरीके से कॉपियों की जांच न करके इंटर्न कर रहे छात्रों के सामने खुली छोड़ करके चले गए. Rajasthan Board Exam 2025

मिडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद हुई कार्रवाई 
दुकान पर बैठकर बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने का वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में किराने की दुकान पर बैठा एक व्यक्ति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संस्कृत विषय की कॉपियां जांच कर रहा है और दुकान पर ग्राहक भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं. बताया गया है कि कॉपियां जांच करने वाला व्यक्ति उस अध्यापक का पिता है, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी दी गई थीRajasthan Board Exam 2025


अधिक जानकरी के लिए बता दे की इसी विद्यालय  की मीनाक्षी अरोड़ा ने कॉपियों की जानकारी मीडिया को दे दी. अब शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग घोर लापरवाही का दोषी पाये जाने पर मीनाक्षी अरोड़ा और ओमप्रकाश सैनी को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश सैनी को परीक्षक कार्य से तीन साल के लिए वर्जित कर दिया गया है.

जांचने के लिए दूसरे को दी कॉपी
इसी तरह डीडवाना-कुचामन के बोगाट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भवरूद्दीन को संस्कृत विषय की कॉपियों की जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी.Rajasthan Board Exam 2025

इसके बाद जांच में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ अध्यापक भवरूद्दीन और प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही भवरूद्दीन को परीक्षक कार्य से 3 साल के बैन कर दिया गया और देय पारिश्रमिक भी जब्त कर लिया गया है.