Rajasthan News : राजस्थान में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, कैदियों को फरार करने की बड़ी साजिश नाकाम
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। अधिक जानकारी के लिए बता दे की जयपुर सेंट्रल जेल से फरार होने की साजिश रच रहे 4 बंदियों और उनकी मदद करने वाले 5 पुलिसकर्मियों सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदियों की मदद के आरोप में पुलिसकर्मी सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित और विकास को निलंबित कर दिया गया है.
होटल में लेते थे VIP ट्रीटमेंट
पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल जेल में बंद चार कुख्यात कैदियों ने अस्पताल में इलाज के बहाने पहले जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती होने की योजना बनाई, फिर वहीं से होटल में VIP ट्रीटमेंट लेने और महिला मित्रों से मिलने के बहाने बाहर निकलकर फरार होने की प्लानिंग कर रखी थी. लेकिन, सतर्क पुलिस ने प्लान के तहत पहुंची गाड़ियों को ट्रैक किया और मौके से उन्हें दबोच लिया. Rajasthan News
साजिश में 13 लोग गिरफ्तार
अधिक जानकरी के लिए बता दे की इस साजिश में बंदियों के रिश्तेदार और दोस्त के अलावा पुलिसकर्मी, जेल स्टाफ और अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे. अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें 4 बंदी, 5 पुलिसकर्मी, और अन्य सहयोगी शामिल हैं. Rajasthan News
मुखबिर से पुलिस को मिली सूचना
इस साजिश की भनक थानाधिकारी को एक मुखबिर के जरिए लगी, जिसके बाद एसआई तेजस्विनी गौतम (जयपुर पूर्व) के निर्देशन में टीम गठित की गई. अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों की जांच में सुराग मिले, जिनमें कोई भी गाड़ी अस्पताल परिसर से अधिकृत नहीं थी. संदिग्धों से पूछताछ की गई तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ. Rajasthan News
पुलिस को सुराग मिलने पर बड़ी कार्रवाई
जांच में सामने आया कि ये चारों कैदी बीमारियों का बहाना बनाकर एक ही होटल में ठहरने और फिर वहां से फरार होने वाले थे. गाड़ियों और होटलों की बुकिंग भी पहले से की गई थी.Rajasthan News
पुलिस ने गाड़ियों को ट्रेस कर इन्हें जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस पूरे मामले में जेल प्रशासन, अस्पताल स्टाफ और अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी इसी तरह किसी ने फरारी की कोशिश की थी.