Rajasthan News : राजस्थान के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं की लग सकती है लॉटरी! वापिस मिल सकते है 1454 करोड़ रुपए
Rajasthan Electricity Update :राजस्थान में करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में बिजली निगमों की ओर से तय प्रक्रिया में बिजली उपभोग पर प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज राशि वसूली जाती है, अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसकी गणना कोयले के अनुसार की जाती है।
यहाँ समझिये 1454 करोड़ का पूरा गणित
वहीँ इस वक्त की अच्छी खबर ये आ रही है बीते तिमाही की गणना में फ्यूल सरचार्ज की दर माइनस 5 पैसा आई है, जबकि बिजली निगम ने प्रदेशभर के उपभोक्ताओं से 57 पैसा/यूनिट वसूल लिया गया। लिहाजा अब उपभोक्ता, बिजली निगमों से 1454 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। अगर पैसे वापस हो गए तो बिजली उपभोक्ताओं की किस्मत चमक जायगी जो किसी भी लॉटरी से कम नहीं है। Rajasthan Electricity Update
पहले जारी हुए थे ये आदेश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बिजली उपभोक्ताओं से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट बेस फ्यूल सरचार्ज वसूली के आदेश जारी किए गए थे। यह राशि 28 पैसे प्रति यूनिट है। फाइनल रिपोर्ट के अनुसार बेस फ्यूल सरचार्ज की संशोधित गणना में 26.75 पैसे प्रति यूनिट ही होनी चाहिए।Rajasthan Electricity Update