{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan News: राजस्थान के इन 10 शहरों की हर इंच जमीन का होगा ड्रोन सर्वे, सरकार ने शुरू की हाईटेक प्रक्रिया

 

Rajasthan News: प्रदेश के 10 शहरों के संपूर्ण भूमि क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करके डिजिटल मैपिंग की जाएगी। हर जमीन की ’कुंडली’ (टाइटल) तैयार करने के साथ-साथ भूमि बैंक तैयार करेंगे। इसके जरिए निकाय ऑफिस से ही हर भूखंड की लीज, नगरीय विकास कर तय कर पाएंगे। इसके अलावा सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, मेनहॉल जैसी अन्य सुविधाएं भी मैप पर अंकित की जाएगी।

निदेशालय स्थानीय निकाय ने प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर और भूमि एवं आधुनिक सर्वे एक्सपर्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें भू-प्रबंध विभाग के सेवानिवृत कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा।Rajasthan News

 यह ’नक्शा’ प्रोजेक्ट भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के बाद इसे अन्य सभी शहरों में भी लागू करेंगे।Rajasthan News

ये निकाय शामिल हैं पायलट प्रोजेक्ट में

भिवाड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, पुष्कर, बगरू, बहरोड, नवलगढ़ और नाथद्वारा।Rajasthan News