Rajasthan News : राजस्थान में BJP नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने हाथ पैर तोड़े ; पुरे जिले में नाकाबंदी
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि शहर में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर कुछ अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह हमला लंका गेट स्थित एक निजी होटल के बाहर हुआ. कार में सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक सुरेश अग्रवाल पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके बाद इलाके में पूरी तरह सनसनी फ़ैल गई। हमले में सुरेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत बूंदी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, जैसे ही हमले की खबर फैली, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे. हमले के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना शहर में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई है.Rajasthan News
पुलिस ने कि जिले में नाकाबंदी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, और कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस का बड़ा अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने जिले में तुरंत नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी गई है. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा,"हमलावरों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है.Rajasthan News