Rajasthan News: राजस्थान में यहां सरपड़ दौड़ेंगे भारी वाहन, NH-325 बाइपास पर 385 टन स्टील गर्डर से बनेगा नया रेलवे ब्रिज
Rajasthan New Railways Bridge : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान के जालोर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 325 के बाइपास प्रोजेक्ट में सामतीपुरा रोड शनिधाम के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज 385 टन वजनी स्टील गर्डर से बनेगा। जिसके बाद यहाँ भारी भरकम वाहन चालकों की मौज बन जायगी।
बता दे की इसके लिए कुल 10 गर्डर कार्यस्थल पर पहुंच चुके है। 45 मीटर लंबे स्टील गर्डर हाइड्रो की सहायता से लगाए जाने है। इसके लिए विशेष स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है।Rajasthan New Railways Bridge
पटरियों को क्रॉस करते हुए स्लाइडिंग स्ट्रक्चर से इस गर्डर को पटरियों के आर पार धकेला जाएगा। इसके लिए क्रिब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके जरिये ही फाउंडेशन का कार्य किया जाएगा। क्रिब का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। क्रिब पुल के पास ही लोहे की स्लाइडिंग करने वाली मजबूत संरचना है। जिसके जरिये ही हाइड्रो से स्टील गार्डर पुल के ऊपरी हिस्से पर लगाए जाएंगे।Rajasthan New Railways Bridge
इसी मार्ग से होगी भारी वाहनों की आवाजाही
Rajasthan New Railways Bridge यह काम होने के बाद पुल के दोनों छोर पर सीमेंटेड ब्लॉक से बाकी हिस्से को भी जोडकऱ पुल को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाइपास के हिस्से में यही अहम कार्य शेष है, जिसके लिए रेलवे की ओर से ब्लॉक मिलने का इंतजार है। यहां महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से हो सकेगी।