Rajasthan News:-भारत-पाक बॉर्डर पर फिर से नापाक हरकत, ड्रोन के साथ मिली नशे की खेप
THE BIKANER NEWS:-भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकते लगातार जारी है। भारत पाक बॉर्डर पर एक बार फिर बीएसएफ ने एक किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। साथ ही मौके से एक ड्रोन की बरामद किया है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास अनूपगढ़ में कैलाश पोस्ट और शेरपुरा पोस्ट के बीच आज सुबह एक खेत में ड्रोन और हेरोइन पड़ी हुई थी। जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में बीएसएफ के अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच गई।
बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पीले रंग के पैकेट में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हेरोइन बॉर्डर पर तारबंदी के बिल्कुल नजदीक भारतीय सीमा में मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।