{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan News : रेल यात्री कृपया ध्यान दे, राजस्थान की इस जगह से पर ट्रेनों का संचालन हुआ बंद, जानिए वजह 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लगात से पुनर्विकास कार्य चल रहे है। इसी क्रम में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ब्लॉक लिया जा रहा है। 
 

Rajasthan News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लगात से पुनर्विकास कार्य चल रहे है। इसी क्रम में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ब्लॉक लिया जा रहा है। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि 43 दिन का यह ब्लॉक 10 मई से 21 जून तक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-1 से संचालित की जाने वाली यात्री गाडिय़ों का संचालन अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा।

इस ब्लॉक के चलते गंगापुरसिटी के रास्ते कोटा-मथुरा की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म संया-1 की बजाय प्लेटफॉर्म संया-2 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म संख्या से जाएगी।

 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा प्लेटफॉर्म संया-1 की बजाय प्लेटफॉर्म संख्या-3 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेट फॉर्म से जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी प्लेटफॉम संया-1 की बजाय प्लेटफॉर्म संया-4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म से जाएगी। 

गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णों देवी-कोटा प्लेटफॉर्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफॉर्म संया-4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म पर आएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस का आवागमन प्लेटफॉर्म संख्या-3 की बजाय प्लेटफॉर्म संख्या-4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म से होगा।