{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan News : राजस्थान को आज मिले 76 नए R.P.S. अधिकारी, हर वक्त सेवा के लिए रहेंगें तत्पर 

राजस्थान पुलिस सेवा के 55वें बैच की पासिंग परेड का आयोजन किया गया. 47 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 76 नए पुलिस अधिकारी अब राज्य की सेवा के लिए तैयार हैं. जानकारी के अनुसार बता दे कि इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे, जिन्होंने पास आउट होने वाले अधिकारियों का हौसला बढ़ाया.
 

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा के 55वें बैच की पासिंग परेड का आयोजन किया गया. 47 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 76 नए पुलिस अधिकारी अब राज्य की सेवा के लिए तैयार हैं. जानकारी के अनुसार बता दे कि इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे, जिन्होंने पास आउट होने वाले अधिकारियों का हौसला बढ़ाया.

पासिंग परेड में शामिल महिला प्रशिक्षु आर.पी.एस. अधिकारी सेजल के लिए यह एक बेहद खास मौका था. उनकी दादी सास, सास और पति भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. सेजल के परिवार ने उन पर गर्व महसूस किया। खास बात यह है कि सेजल के पति भी आर.ए.एस. अधिकारी हैं. यह क्षण न केवल सेजल के लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी बेहद गौरवशाली था.Rajasthan News

 राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन न केवल इन अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का दिन है. यह इन अधिकारियों के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में आज अहम कदम है. उन्होंने टीम भावना को मजबूत करने पर जोर दिया.Rajasthan News


ये लोग रहे मौजूद 
समारोह की शुरुआत सुबह 8:30 बजे भव्य सलामी के साथ हुई. इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सांसद मंजू शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए. सावंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा और महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.Rajasthan News