Rajasthan News : राजस्थान की बहू, प्रेरणा सिंह की कहानी जिसने परंपरा और पराक्रम को जोड़ा, सेना में इस पद पर है तैनात
Rajasthan Sucess Story : राजस्थान की धरती वीरों की धरती मानी जाती है। अक्सर वहां पर बड़े बड़े खिलड़ियों के साथ साथ सेना को भी वीर मिलते है। बता दे की राजस्थान की धरती पर शेरों की कहानियां आम हैं, लेकिन अब बेटियां भी शेरनी बनकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए आगे आ गई है और अपना भरपूर योगदान दे रही है।
जोधपुर से ताल्लुक
Rajasthan News अधिक जानकारी के लिए बता दे की ऐसी ही एक कहानी है लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेरणा सिंह की, जो जोधपुर से ताल्लुक रखती हैं और आज भारतीय सेना में इंजीनियरिंग कोर में एक गर्वित अधिकारी हैं। बता दे की उनकी पहचान सिर्फ एक अफसर के रूप में नहीं, बल्कि बहु वर्दी के साथ साथ अपनी बाकी जिम्मेदारी भी वो बखूबी निभा रही है।
पारिवारिक माहौल ने डाला असर
प्रेरणा के दादा और नाना सेना में थे। पिता सेना में रिसालदार रहे और चाचा बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट। ऐसे माहौल में पली-बढ़ी प्रेरणा ने बचपन से वर्दी का सपना देखा और 2011 में पहली बार में ही सेना की परीक्षा पास कर ली। आज वह पुणे में पोस्टेड हैं और सेना में एक सशक्त महिला अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं।Rajasthan News
प्रेरणा सिंह उन सब लोगों के लिए मिसाल बन गई है। जो उनसे कुछ सिख कर आगे बढ़ना चाहते है। बता दे की प्रेरणा सिंह के एक नहीं कई रूप है। वो अपने घर में पारंपरिक राजपूती पहनावे में रहती हैं, लेकिन जब ड्यूटी की बात आती है तो वर्दी ही उनका गौरव बन जाती है। उन्होंने साबित किया कि महिलाएं सिर्फ घर की ज़िम्मेदारियां नहीं, देश की सीमाएं भी संभाल सकती हैं। राजस्थान की यह शेरनी हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पंख देना चाहती है।Rajasthan News