{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan News : राजस्थान बॉर्डर पर जोश से लबरेज हैं बीकानेर के युवा और बुजर्ग, बंकर तैयार, पढ़ें ये ग्राउंड रिपोर्ट

थानाधिकारी आलोक सिंह चारण एक स्थान पर एल आकार का बंकर बनाकर आमजन को खतरे के समय उसमें जाकर सुरक्षित रेस्क्यू की जानकारी देते नजर आए। इसी तरह युवाओं की टोलियां आपात स्थिति में भोजन, पानी व चिकित्सा सुविधाओं की तैयारी में जुटी हैं। 

 

Rajasthan News : भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच बीकानेर के बज्जू से बड़ी खबर आ रही है।  जहां ग्रामीणों ने सहरानीय काम किया है। पड़ोसी देश के साथ चल रही कड़वाहट के बीच इस बार सेना ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती गांवों में ग्रामीण में भी अलग तरह का जोश दिख रहा है।Rajasthan News बज्जू उपखंड के सीमावर्ती गांवों में पुलिस-प्रशासन के साथ ग्रामीण भी पूरी सक्रियता से जुटे नजर आ रहे हैं। 

युवा बढ़ चढ़ ले रहे है भाग 

बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह चारण एक स्थान पर एल आकार का बंकर बनाकर आमजन को खतरे के समय उसमें जाकर सुरक्षित रेस्क्यू की जानकारी देते नजर आए। इसी तरह युवाओं की टोलियां आपात स्थिति में भोजन, पानी व चिकित्सा सुविधाओं की तैयारी में जुटी हैं। 

प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। प्रशासन ने गांवों में ब्लैकआउट, लाइट बंद करने आदि के बारे में सायरन बजाकर सभी को जागरूक करने के लिए ग्राम प्रभारी नियुक्त किए हैं।

सीमावर्ती बज्जू उपखंड की सभी 28 ग्राम पंचायतों व बड़े गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर भी सायरन बजाकर अलर्ट करने का निर्णय लिया गया है। ताकि खतरे के समय सभी को तुरंत सूचना दी जा सके। ग्रामीणों ने गांव का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है।Rajasthan News

राजस्थान के बीकानेर जिले में ब्लैक आउट

गुरुवार रात पाकिस्तान ने देश के कई सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन हमलों की नापाक हरकत की और रात 9 बजे पूरे बीकानेर जिले में ब्लैक आउट हो गया। पश्चिमी सीमा से सटे गांवों में प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित पुलिस थानों की ओर से रात भर अलर्ट रहने की एडवाइजरी भी जारी की गई।

रात को चपे चपे पर नजर 

बीकानेर से सटे नाल एयरपोर्ट क्षेत्र और गांव में सबसे पहले रात 8.30 बजे ब्लैक आउट किया गया। पूरे इलाके में नाइट विजन कैमरे लगे ड्रोन से निगरानी की जा रही है।Rajasthan News


 गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की ओर से दोबारा ऐसी नापाक हरकत की आशंका के चलते विशेष सतर्कता बरती गई। नाल में ब्लैक आउट के साथ ही बीकानेर की दमकल गाड़ियां भी पुलिस थाना नाल में तैनात कर दी गई। सीमावर्ती खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में भी रात 8 बजे के बाद ब्लैक आउट कर दिया गया।