{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : अब राजस्थान के इस जिले को मिला नया एयरपोर्ट! सांसद ओम बिरला ने निभाई अहम भूमिका

हवाई अड्डे की स्थापना का यह निर्णय वर्षों से प्रतीक्षित था। इसे साकार करने में लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला की अहम भूमिका रही। बिरला ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लगातार संवाद कर कोटा के लिए हवाई अड्डे की आवश्यकता को मजबूती से प्रस्तुत किया।
 

Rajasthan New Airport : नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु ने सोमवार को कोटा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। एयरपोर्ट के निर्माण की टैंडर प्रक्रिया चल रही है और अगले माह कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है। नया एयरपोर्ट शम्भूपुरा में बनाया जाना प्रस्तावित है।

कोटा में हवाई अड्डे की स्थापना का यह निर्णय वर्षों से प्रतीक्षित था। इसे साकार करने में लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला की अहम भूमिका रही। बिरला ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लगातार संवाद कर कोटा के लिए हवाई अड्डे की आवश्यकता को मजबूती से प्रस्तुत किया।

 इससे यह स्वीकृति संभव हो सकी। प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा न केवल कोटा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा, बल्कि हाड़ौती क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या को सुविधा के साथ औद्योगिक विकास और शैक्षणिक गतिविधियों को भी नई गति देगा। 

हवाई संपर्क की सुलधा बढ़ने से कोटा के बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी। वहीं केन्द्र सरकार की ‘सबको हवाई सेवा’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।