{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan:-बीकानेर के आसमान में ड्रोन की दशहत से लोग निकले घरो से बाहर!नजर आए थे स्टारलिंक

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,  बीकानेर के आसमान  में कल शनिवार की रात को ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना से हडकंप सा मच गया था। लोग एक दूसरे को फ़ोन कर के जानकारी जुटा रहे थे। सोशल साइट पर भी खूब वीडियो वायरल हो रहे थे। 


मिली जानकारी के अनुसार रात को करीब 9 बजे के आसपास कोडमदेसर भैरूजी गजनेर रोड की तरफ आकाश में ड्रोननुमा चकमदार वस्तु दिखाई दी। जो एक ही लाइन में चल रहे थे जिसने भी देखा उसे ड्रोन समझ बैठा।

आपको बता दे कि रात पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अपने फार्म पर बैठे थे। उन्हें आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु नजर आई तो उन्होंने आईजी ओमप्रकाश को सूचना दी।  जिसके बाद पुलिस, आर्मी और इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गईं। जिज्ञासावश लोगो ने पुलिस थानों में फोन करने शुरू कर दिए। कुछ ही देन में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह स्टारलिंग सैटेलाइट है। ये कोई ड्रोन नही थे बल्कि इलॉन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट थे जो शनिवार रात बीकानेर के आकाश में चमकते हुए दिखाई दिए। जिसे लोग एकबारंगी ड्रोन समझ बैठे और घरों से बाहर निकल आए।

अफवाहों से बचे और भयभीत ना हो

इसका मूवमेंट आज रविवार को भी बीकानेर के आसमान में रह सकता है इस लिए ये रात के समय ये कहीं भी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए भयभीत होने की जरूरत नहीं है,दरअसल स्टारलिंक सैटेलाइट्स पृथ्वी से लगभग 550 किलोमीटर ऊपर लो अर्थ ऑर्बिट
में घूमते हैं।इनकी स्पीड 450 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। ये सैटेलाइट्स एक साथ कई देशों में कवरेज प्रदान करते हैं।