Rajasthan police Transfer : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, इस जिले में एक साथ किया दर्जनभर थानेदारों का ट्रांसफर
Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के दौसा जिले के 12 थानेदारों को नए थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. हाल ही में जिले के 17 सब-इंस्पेक्टर को प्रमोशन देकर सीआई बनाया गया था, जिसके कारण कई थानों के पद खाली चल रहे थे. इन खाली पदों को भरने के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं.
इस तबादला सूची में सीआई सुरेश कुमार को मेहंदीपुर बालाजी, राजेंद्र सिंह को सैंथल, रामशरण गुर्जर को कोलवा, राजेश कुमार शर्मा को बसवा, सत्यनारायण को मंडावर, कमलेश कुमार को लवाण, संजय पूनिया को झापदा, उपनिरीक्षक जगदीश शर्मा को बैजूपाड़ा, जगदीश प्रसाद को बालाहेड़ी का ताबदाला किया गया.
इनका हुआ तबादला
इसके अलावा रामकंवार मीना को मंडावरी, हनुमान सहाय को सदर और रामवतार मीना को राहुवास थाने का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में दौसा एसपी सागर राणा ने आदेश जारी किए.