Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का एक बार फिर अलर्ट जारी हुआ है। वहीँ कई जिलों में सड़कें नदी नाले उफान उफान पर है।प्रदेश में मौसम से आज भी कोई रियायत नहीं मिलने वाली और मौसम का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश सांगोद (कोटा) में 166.0 मिलीमीटर दर्ज हुई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . साथ ही न्यूनतम तापमान सिरोही AWS में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.Rajasthan Weather
भारी बारिश के कारण राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए. तेज बरसात के कारण इन इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
इन जिलों का तापमान न्यूनतम रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 27.3 डिग्री दौसा में 26.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शनिवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
आज राजस्थान में मौसम का भयंकर रूप दिखने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और समीपवर्ती दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बने अवदाब के क्षेत्र के अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.Rajasthan Weather
विभाग के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से शनिवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.Rajasthan Weather
जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई. इसके असर से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश एवं शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है.Rajasthan Weather