{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश के साथ दिखेगा धुंध का अटैक, अगले 72 घंटों तक इन जिलों में के लोग रहे सावधान 

 

Rain alert in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर झमाझम बारिश से कई शहरों की गलियां पानी से लबालैब दिखी। बट अड़े की मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में मानसून वाली बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। वहीँ आने वाले 72 घंटों में भी बारिश के आसार है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के अनेक भागों में 5 और 6 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावर्ष्टि के आसार

बता दे की नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है, जो 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. राज्य में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है. कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा.

कल इन जिलों में में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार बता दे कि कल (6 अक्टूबर) को अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुलती-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और ओलावृष्टि की संभावना है.

7 अक्टूबर को राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

7 अक्टूबर (मंगलवार) को अलवर, धौलपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, करौली, खैरथल-तिजारा और सवाई माधोपुर में भारी वर्षा की संभावना है.

सुबह सुबह हुई ठंढ के साथ धुंध कि एंट्री

प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम ने करवट ली है. राजस्थान के किसी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं, तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। बता दे कि आज यानि रविवार (5 अक्टूबर ) सुबह ग्रामीण इलाकों और बॉर्डर एरिया में हल्की धुंध महसूस हुई. वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें साफ नजर आईं, जो गुलाबी ठंड की शुरुआत का संकेत दे रही है.